Kahin Door Jab Din Dhal Jaaye (From "Anand")
Mukesh
3:23मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने सपने सुरीले सपने मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने सपने सुरीले सपने कुछ हँस के कुछ ग़म के तेरी आँखों के साए चुराए रसीली यादों ने ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने सपने सुरीले सपने छोटी बातें छोटी छोटी बातों की है यादें बड़ी भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी छोटी बातें छोटी छोटी बातों की है यादें बड़ी भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी जनम जनम से आँखें बिछाईं तेरे लिये इन राहों में ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने सपने सुरीले सपने भोले भाले भोले भाले दिल को बहलाते रहे तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे भोले भाले भोले भाले दिल को बहलाते रहे तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे कभी कभी तो आवाज़ देकर मुझको जगाया ख़्वाबों ने ओ मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने सपने सुरीले सपने