Aise Na Mujhe (From "Darling Darling")
Kishore Kumar
4:25Hmm, वो औरत है, ये है शराब इन दोनों में कहिए जनाब कौन अच्छा है? कौन झूठा है? कौन सच्चा है? कौन अच्छा है? वो औरत है, ये है शराब इन दोनों में कहिए जनाब कौन अच्छा है? कौन झूठा है? कौन सच्चा है? कौन अच्छा है? वो आग लगाने वाली, ये प्यास बुझाने वाली वो एक नज़र का धोखा, ये है नशे का झोंका वो एक नज़र का धोखा, ये है नशे का झोंका हो-हो-हो, वो पत्थर है, ये है गुलाब इन दोनों में कहिए जनाब कौन अच्छा है? कौन झूठा है? कौन सच्चा है? कौन अच्छा है? उसने किया दीवाना, इसने किया मस्ताना इल्ज़ाम है ये भी, वो भी, बदनाम है ये भी, वो भी इल्ज़ाम है ये भी, वो भी, बदनाम है ये भी, वो भी हो-हो-हो, वैसे तो है दोनों ख़राब इन दोनों में कहिए जनाब कौन अच्छा है? कौन झूठा है? कौन सच्चा है? कौन अच्छा है? वो औरत है, ये है शराब इन दोनों में कहिए जनाब कौन अच्छा है? कौन झूठा है? कौन सच्चा है? कौन अच्छा है?