Woh Aurat Hai (Darling Darling / Soundtrack Version)

Woh Aurat Hai (Darling Darling / Soundtrack Version)

Kishore Kumar

Длительность: 4:28
Год: 1977
Скачать MP3

Текст песни

Hmm, वो औरत है, ये है शराब
इन दोनों में कहिए जनाब
कौन अच्छा है? कौन झूठा है?
कौन सच्चा है? कौन अच्छा है?

वो औरत है, ये है शराब
इन दोनों में कहिए जनाब
कौन अच्छा है? कौन झूठा है?
कौन सच्चा है? कौन अच्छा है?

वो आग लगाने वाली, ये प्यास बुझाने वाली
वो एक नज़र का धोखा, ये है नशे का झोंका
वो एक नज़र का धोखा, ये है नशे का झोंका

हो-हो-हो, वो पत्थर है, ये है गुलाब
इन दोनों में कहिए जनाब
कौन अच्छा है? कौन झूठा है?
कौन सच्चा है? कौन अच्छा है?

उसने किया दीवाना, इसने किया मस्ताना
इल्ज़ाम है ये भी, वो भी, बदनाम है ये भी, वो भी
इल्ज़ाम है ये भी, वो भी, बदनाम है ये भी, वो भी

हो-हो-हो, वैसे तो है दोनों ख़राब
इन दोनों में कहिए जनाब
कौन अच्छा है? कौन झूठा है?
कौन सच्चा है? कौन अच्छा है?

वो औरत है, ये है शराब
इन दोनों में कहिए जनाब
कौन अच्छा है? कौन झूठा है?
कौन सच्चा है? कौन अच्छा है?