Mujhe Kuch Kehna Hai

Mujhe Kuch Kehna Hai

Kk

Длительность: 7:04
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ)

ओ जानेमन जानेजाना
ढूंढे तुझे दिल दीवाना
चाहत की बेचैनियों को
मुश्किल है दिल में छुपाना

ओ जानेमन जानेजाना
ढूंढे तुझे दिल दीवाना
चाहत की बेचैनियों को
मुश्किल है दिल में छुपाना
इतने दिन चुप चाप रहा
अब और नहीं चुप रहना है
मुझे कुछ कहना है मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है

मौसम बदलता रहा
ये दिल मचलता रहा
तेरे ख्यालों में मैं
दिन रात जलता रहा
मौसम बदलता रहा
ये दिल मचलता रहा
तेरे ख्यालों में मैं
दिन रात जलता रहा
दर्दे जुदाई का ग़म मुझको
और नहीं अब सहना है
मुझे कुछ कहना है मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है

उ उ उ (ए ए ए ए)

वो ओ इ ये आ वो ओ इ ये आ (वो ओ इ ये आ)

हद से गुज़र जाऊं ना
पल में ठहर जाऊं ना
यूँही तडपते हुवे
बिन तेरे मर जाऊं ना
हद से गुज़र जाऊं ना
पल में ठहर जाऊं ना
यूँही तडपते हुवे
बिन तेरे मर जाऊं ना
दे के लहू अपने इस दिल का
तेरी रगों में बहना है
मुझे कुछ कहना है मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ)

वो ओ इ ये आ वो ओ इ ये आ आ