Saat Samundar Paar - Lofi

Saat Samundar Paar - Lofi

Koushik Mahata, Cs Boys, Udit Narayan, And Jolly Mukherjee

Длительность: 3:35
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

इक दफ़ा ही तू मिला था मैं तेरा हो गया
फिर से तुमको देख पाता तू कही खो गया
अरे ना रस्ता मालूम ना तेरा नाम पता मालूम
ना रस्ता मालूम ना तेरा नाम पता मालूम
कैसे मेरे प्यार ने तुझको ढूँढा क्या मालूम
सीधी तेरे पास
सीधी तेरे पास
मैं अँखियाँ मीचे-मीचे आ गया
सात  समुन्दर पार
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया
ज़ुल्मी मेरी जाँ ओ, ज़ुल्मी मेरी जाँ
तेरे क़दमों के नीचे आ गया
सात समुन्दर पार
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया

मैंने तेरी यादों में तुझको भेजे थे फूल
मैंने तेरी यादों में तुझको भेजे थे फूल
आगे तेरी मर्ज़ी तू कर ना कर मुझे कबूल
छोड़ के मैं अपना
छोड़ के मैं अपना
शहर तेरे पीछे-पीछे आ गया
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया
ज़ुल्मी मेरी जाँ ओ, ज़ुल्मी मेरी जाँ
तेरे क़दमों के नीचे आ गया
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया