Shiv Hai Mera

Shiv Hai Mera

Krishna Chaturvedi

Альбом: Shiv Hai Mera
Длительность: 4:49
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म

वो शंकर है जिसने सबको तारा
आज़माले तु भी है दुख का मारा
अरे वो ही तो है जो सुनेगा हाल तेरा
देख लेगा सब कुछ महाकाल मेरा
शंभू शंभू शंभू शंभू शंभू
कर रहा हूं शंभू सब तेरे भरोसे
आस नहीं है मुझे औरों से
शिव ऐसा भी क्या मुझ में खास है
जो भोले तू अब तक मेरे पास है
मैं चाहे जैसा हूं पर हूं तेरा
मैं शिव का हूं शिव है मेरा
मैं शिव का हूं शिव है मेरा, शंभू
मैं शिव का हूं शिव है मेरा
मैं शिव का हूं शिव है मेरा
नादान है भोले जो तुझे ना समझा
तेरे सिवा इस जहां में सब भरम था
मेरे महाकाल विकराल है तेरी माया
एक तू ही तो है जिसे पाकर सब है पाया
शंभू शंभू शंभू शंभू शंभू
एहसान है शंभू मुझ पे तेरा इतना
कोई ना करेगा तूने किया है जितना
एहसान है शंभू मुझ पे तेरा इतना
कोई ना करेगा तूने किया है जितना
झूठे जगत में तू ही सच्चा
मेरे दिल पे तेरा कब्ज़ा
झूठे जगत में तू ही सच्चा
मेरे दिल पे तेरा कब्ज़ा
क्या खूब दिया है साथ तूने मेरा
मैं शिव का हूं शिव है मेरा, शंभू
मैं शिव का हूं शिव है मेरा
मैं शिव का हूं शिव है मेरा
तू शिव का है शिव है तेरा

कैलाश पे बैठा तू अंतर्यामी
कुछ अच्छे कर्म होंगे जो तू मेरा स्वामी
कैलाश पे बैठा तू अंतर्यामी
कुछ अच्छे कर्म होंगे जो तू मेरा स्वामी
मर के राख में मिल जाऊंगा
बनके भस्म तुझको पाऊंगा
मर के राख में मिल जाऊंगा
बनके भस्म तुझको पाऊंगा
मैं कहीं भी जाऊं शिव घर है मेरा
मैं शिव का हूं शिव है मेरा
मैं शिव का हूं शिव है मेरा, शंभू
मैं शिव का हूं शिव है मेरा
तू शिव का है शिव है तेरा
तू ही रात है तू ही सवेरा
तू ही है मेरा तू ही रहेगा
मैं ना छोडूंगा पीछा तेरा
तेरे हवाले सब कुछ मेरा
तू ही रात है तू ही सवेरा
तू ही है मेरा तू ही रहेगा
मैं ना छोडूंगा पीछा तेरा
तेरे हवाले सब कुछ मेरा, शंभू शंभू