Aisee Haalat Kisi Ki Na Ho (Jhankar)

Aisee Haalat Kisi Ki Na Ho (Jhankar)

Kumar Sanu

Альбом: Tadipaar (Jhankar)
Длительность: 5:54
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
सोचती हूँ कि कैसे कटेगी उमर, प्यार का ये तो पहला साल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
सोचता हूँ कि कैसे कटेगी उमर, प्यार का ये तो पहला साल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है

कैसे बहलाऊँ मैं दिल को? ये बहलता ही नहीं
देखो बेताब है कितना, ये सँभलता ही नहीं
दिल पागल दीवाना है
दुनिया से बेगाना है
हर घड़ी दिलरुबा का ख़याल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
सोचती हूँ कि कैसे कटेगी उमर, प्यार का ये तो पहला साल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है

सच्ची लगती है मोहब्बत, झूठा लगता है जहाँ
सिर्फ़ चेहरा है उसी का मुड़ के देखूँ मैं जहाँ
दिन-भर आहें भरती हूँ
कुछ कहने से डरती हूँ
ये मेरी ज़िंदगी का सवाल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
सोचता हूँ कि कैसे कटेगी उमर, प्यार का ये तो पहला साल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है
ऐसी हालत किसी की ना हो, इश्क़ में जो मेरा हाल है