Aur Tum Aaye (From "Dosti - Friends Forever")
Sonu Nigam
5:20कोई दिल दुखाए ना ऐसे किसी का कोई दिल दुखाए ना ऐसे किसी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का कोई चैन यूँ ना चुराए किसी का कोई चैन यूँ ना चुराए किसी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का गुलाबो की डाली पे काँटे खिले हैं बोलू भी क्या होंठ मेरे सीले हैं गुलाबो की डाली पे काँटे खिले हैं बोलू भी क्या होंठ मेरे सीले हैं मुझे तो मोहब्बत में आँसू मिले हैं मिला हैं सीला क्या मुझे दोस्ती का मिला हैं सीला क्या मुझे दोस्ती का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का जुदाई की रातों में डसने लगी हैं ये बेचैन होके तरसने लगी हैं जुदाई की रातों में डसने लगी हैं ये बेचैन होके तरसने लगी हैं घटा बनके पालपल बरसने लगी हैं के आलम ना पूछो मेरी बेबसी का के आलम ना पूछो मेरी बेबसी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का कोई दिल दुखाए ना ऐसे किसी का कोई चैन यूँ ना चुराए किसी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का ये आँखे है आईना, मेरी जिंदगी का