Dekha Tujhe Toh

Dekha Tujhe Toh

Kumar Sanu

Длительность: 7:32
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं

तेरे संग जीने को आया
तन-मन अपना देने लाया

देखा तुझे तो जीने लगे हम
पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं

ख़ुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा
ख़ुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा

माँगने तेरा हाथ मैं आया
देने सारा जीवन लाया

देखा तुझे तो, हाँ, जीने लगे हम
पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म

चाहना ना चाहना किसके बस की बात है?
दिल का आ जाना किसी पर क़िस्मतों के हाथ है
चाहना ना चाहना किसके बस की बात है?
दिल का आ जाना किसी पर क़िस्मतों के हाथ है

पहला प्यार तो मिटते ना देखा
ये तो है पत्थर की रेखा

देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं

तेरे संग जीने को आया
तन-मन अपना देने लाया

देखा तुझे तो जीने लगे हम
पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म