Dil Lagane Ki Saza (Remix)

Dil Lagane Ki Saza (Remix)

Kumar Sanu

Длительность: 4:44
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम
मुझको चाहत मे दगा तो ना दोगे तुम

मैं तेरा हो चुका हू तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रो मे दीवानी खो चुकी है
हे करले मेरा यकीन
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हू दीवाना
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हू दीवाना

दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम
मुझको चाहत मे दगा तो ना दोगे तुम

(?)

मुझे है तेरी आरजू मुझे है तेरी जूस्तजू
मुझे है तुमसे प्यार

यू करके मुझसे आशिकी बदल ना जाना तुम कभी
कसम दो मुझको यार

हे हे हा

यू हँसाकर फिर रुला तो ना दोगे तुम
दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम

मैं तेरा हो चुका हू तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रो मे दीवानी खो चुकी है
हे करले मेरा यकीन
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हू दीवाना
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हू दीवाना

(?)

है दिल मे तेरी धड़कने लबों पे तेरा नाम है
तू मेरी प्यास है

तेरे दामन से छूट के बिखर ना जाऊ टूट के
तू मेरी आस है

हे हे हा

मेरी दुनिया को मिटा तो ना दोगे तुम
दिल लगाने की सज़ा तो ना दोगे तुम

मैं तेरा हो चुका हू तू मेरी हो चुकी है
तू मेरी नज़रो मे दीवानी खो चुकी है
हे करले मेरा यकीन
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हू दीवाना
दीवाना मैं दीवाना मैं तेरा हू दीवाना