Jo Pyar Kar Gaye

Jo Pyar Kar Gaye

Kumar Sanu

Альбом: Junoon
Длительность: 6:47
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म आहा लाला लाला
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे
दिल में उतार गये
दिल में उतार गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे

गुलशन के फूल फूल पर शबनम की बूँद से
गुलशन के फूल फूल पर शबनम की बूँद से
हंस कर बिखर गये, वो लोग और थे
हंस कर बिखर गये, वो लोग और थे
दिल में उतार गये
दिल में उतार गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे

मरते रहेंगे हम पे वो जीने की चाह में
मरते रहेंगे हम पे वो जीने की चाह में
कह कर मुकर गये, वो लोग और थे
कह कर मुकर गये, वो लोग और थे
दिल में उतार गये
दिल में उतार गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे

वो हुस्न के गुरूर में, परदा किए रहे
वो हुस्न के गुरूर में, परदा किए रहे
जो दर बदर गये, वो लोग और थे
जो दर बदर गये, वो लोग और थे
दिल में उतार गये
दिल में उतार गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे

हाथो में हाथ बाँध के, संतोष रह गया
हाथो में हाथ बाँध के, संतोष रह गया
कुछ कर गुजर गये, वो लोग और थे
कुछ कर गुजर गये, वो लोग और थे
दिल में उतार गये
दिल में उतार गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे
जो प्यार कर गये, वो लोग और थे