Chand Se Parda Kijiye
Kumar Sanu
6:14कितना सुकून कितना आराम है कितना सुकून कितना आराम है पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है शायद मेरी ज़िंदगी की हसी ये शाम है कितना सुकून कितना आराम है पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है शायद मेरी ज़िंदगी की हसी ये शाम है कितना सुकून कितना आराम है कह रहा है यह दिल बेखुदी मे सनम और क्या चाहिए ज़िंदगी में सनम कह रहा है यह दिल बेखुदी मे सनम और क्या चाहिए ज़िंदगी में सनम आशिकी का नशा ऐसे जाता नही तुमको देखे बिना चैन आता नही कैसे ज़िंदा रहु इन होतों पे सिर्फ़ तुम्हारा नाम है पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है शायद मेरी ज़िंदगी की हसी ये शाम है कितना सुकून कितना आराम है दिलरुबा है किया मेने ये फ़ैसला अब तो जीना नही है तुम्हारे सिवा दिलरुबा है किया मेने ये फ़ैसला अब तो जीना नही है तुम्हारे सिवा थोड़ा पागल हूँ मे थोड़ा दीवाना हूँ बस तुम्हारा रहू मे सब से बेगाना हूँ और क्या मे कहु इश्क़ तेरा मेरी चाहत का एनम है पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है शायद मेरी ज़िंदगी की हसी ये शाम है कितना सुकून कितना आराम है पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है शायद मेरी ज़िंदगी की हसी ये शाम है