Aaj Raat Chandni Hai

Aaj Raat Chandni Hai

Kumar Sanu, Sadhana Sargam, Alka Yagnik

Альбом: Its Family Time
Длительность: 5:22
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

आज रात चांदनी हैं और तुम मेरे साथ हो
आज रात चांदनी हैं और तुम मेरे साथ हो
बस यह दुआ है मेरी ऐसी हर इक रात हो

आज रात चांदनी हैं और तुम मेरे साथ हो
बस यह दुआ है मेरी ऐसी हर इक रात हो

खुशियाँ तेरे चूमें कदम
आने न दूं मैं कभी तुझपे ग़म
खुशियाँ तेरे चूमें कदम
आने न दूँ मैं कभी तुझपे ग़म
यह मुस्कराहट कभी हो न काम
ख़्वाबों की रागिनी सजे तारों की बारात हो
बस यह दुआ है मेरी ऐसी हर इक रात हो

पापा मेरा मेरी शान है
तुझ में बसी मेरी जान हैं
पापा मेरा मेरी शान है
तुझ में बसी मेरी जान हैं
मेरा तो बस यही अरमान हैं
की छूटे न दामन कभी
हाथों में यह हाथ हो
बस यह दुआ है मेरी
ऐसी हर इक रात हो

करती रहूँ तुझसे ही प्यार
ममता की तुझपे लुटाऊँ बहार
करती रहूँ तुझसे ही प्यार
ममता की तुझपे लुटाऊँ बहार
इस घर पे कर दूँ दिल ओ जान निसार
होठों पे मेरे सदा
दिलबर तेरी बात हो
बस यह दुआ है मेरी
ऐसी हर इक रात हो
आज रात चांदनी हैं(आज रात चांदनी हैं)
और तुम मेरे साथ हो(और तुम मेरे साथ हो)
बस यह दुआ है मेरी(बस यह दुआ है मेरी)
ऐसी हर इक रात हो(ऐसी हर इक रात हो)
आज रात चांदनी हैं(आज रात चांदनी हैं)
और तुम मेरे साथ हो(और तुम मेरे साथ हो)