Chura Ke Dil Mera
Kumar Sanu
7:46साजन आशिकी तुमसे करेंगे तुमसे करेंगे सीने मैं दिल ही दिल में सनम और सनम में जान मेरी जनम आशिकी तुमसे करेंगे इश्क़ हे धडकन इश्क़ हे साजन इश्क़ ही पहचान मेरी पल की जुदाई हम न सहेंगे साथ जियेंगे साथ मरेंगे एक दूजे बिन हम न रहेंगे हर एक जनम ये वादा करेंगे हर एक जनम ये वादा करेंगे तुझ बिन कुछ भी न चहु में तू मेरा तन में जान है मेरी जनम आशिकी तुमसे करेंगे सीने मैं दिल ही दिल में सनम और सनम में जान मेरी आँख खुले तो देखु में तुझको बंद हो आँखे तेरी छबि हो हर एक रंग में छाया हो तेरी उस छाया में मेरी ज़िन्दगी हो उस छाया में मेरी ज़िन्दगी हो साथ हे तू तो खो जाएगी हर मुश्किल आसान मेरी साजन आशिकी तुमसे करेंगे तुमसे करेंगे जिमे तेरी खुशबु होगी बस में उसको फुल कहूँगा जिसमे तू न शामिल होगा उस जीवन को भूल कहूँगी उस जीवन को भूल कहुंगा तेरे सुर में बस जाउंगी टूटेगी जब ताल मेरी जनम आशिकी तुमसे करेंगे सीने मैं दिल ही दिल में संयम और संयम में जान मेरी इश्क़ हे धडकन इश्क़ हे साजन इश्क़ ही पहचान मेरी साजन आशिकी तुमसे करेंगे जनम आशिकी तुमसे करेंगे