Tum Dil Ki Dhadkan Mein

Tum Dil Ki Dhadkan Mein

Kumar Sanu

Длительность: 5:15
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

तुम दिल की धड़कन में रहते हो, तुम रहते हो

तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो
तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से कहते हो, कहते हो

बाँहों में आ जाओ, सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो

देर ना कर, दुनिया से ना डर
सुन ले दुआ, ओ, बेख़बर
देर ना कर, दुनिया से ना डर
सुन ले दुआ, ओ, बेख़बर

रूठ ना मुझ से, जान-ए-जिगर
कटता नहीं तेरे बिन ये सफ़र
नज़रें ढूँढें तुझ को, आ मिल जा तू मुझ को

बाँहों में आ जाओ, सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो

कुछ ना कहो, चुप ही रहो
देखो धड़कन कहती है
कुछ ना कहो, अब चुप ही रहो
देखो तो धड़कन कहती है

लौट आया है मीत मेरा
अखियों से नदिया बहती है
कैसे गुज़रे ये दिन, पूछो ना, तेरे बिन

बाँहों में आ जाओ, सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो