Phool Maangu Na Bahaar Maangu
Alka Yagnik
5:22बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो दिल है दीवाना, तुमको ही चाहे तुम मेरी चाहत हो बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो दिल है दीवाना, तुमको ही चाहे तुम मेरी चाहत हो बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो दिल पे किसी का इख़्तियार होता कहाँ है दिल पे किसी का इख़्तियार होता कहाँ है करने से दुनिया में प्यार होता कहाँ है एक पल ना देखूँ तो चैन आए नहीं अब तो दूरी, सनम, सही जाए नहीं सचमुच तुम मेरी ज़रूरत हो बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो होके जुदा नज़रों से, यार, जी ना सकूँगी होके जुदा नज़रों से, यार, जी ना सकूँगी ज़ख़्मी दिलों के ज़ख़्म हज़ार, सी ना सकूँगी मौत आए अगर हँस के मर जाऊँ मैं दर्द-ए-दिल की दवा कहाँ से लाऊँ मैं? किसी की कभी ऐसी ना हालत हो बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो मैंने किया है तुमसे प्यार, करती रहूँगी मैंने किया है तुमसे प्यार, करती रहूँगी सारे जहाँ के आगे मैं खुल के कहूँगी मैंने वादा किया, मैंने ली है क़सम चाहूँगी मैं तुम्हें जब तक है दम में दम मेरी दुआ तुम, मेरी अमानत हो बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो दिल है दीवाना, तुमको ही चाहे तुम मेरी चाहत हो बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो हाय, बेशक़, तुम मेरी मोहब्बत हो