Zindagi Ko Bina Pyaar

Zindagi Ko Bina Pyaar

Kumar Sanu

Длительность: 7:05
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

हे हे हे हे हे आ आ आ आ आ
हे हे हे हे हे आ आ आ आ आ

ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
आते हैं ज़मीन पर कभी ये चाँद सितारे
आते हैं ज़मीन पर कभी ये चाँद सितारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे

हो हो हो हो बड़ी बात है प्यारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
आ आ आ आ आ आ आ

इस उम्र में बआ न जाएगी कोई तो कहानी
तन्हा नहीं कटती है ये मदहोश जवानी
कोई नया दिलबर चुनो कितनी हसीन रात है
चुपके कोई धड़कन सुनो कह दो जो दिल में बात है
मिलते हैं नसीबों से ये बाँहों के सहारे
मिलते हैं नसीबों से ये बाँहों के सहारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे

बन जाऊँ किसी के किसी को अपना बना लो
पलकों के ज़रोकों में कोई सपना सजा लो
यादों में तुम कोई राहों सारे जहाँ को भूल के
ज़ुल्फ़ों तले सोये रहो भीगे होंठों को चूम के
नज़रों में बसा लो सभी रंगीन नज़ारे
नज़रों में बसा लो सभी रंगीन नज़ारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
आते हैं ज़मीन पर कभी ये चाँद सितारे
आते हैं ज़मीन पर कभी ये चाँद सितारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे
हे हे हे हे हे आ आ आ आ आ