Bheegey Hont (From "Murder")

Bheegey Hont (From "Murder")

Kunal Ganjawala

Альбом: Murder
Длительность: 4:32
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा
लगे अब्र सा मुझे तन तेरा
जम के बरसा दे मुझ पर घटायें
तू ही मेरी प्यास तू ही मेरा जाम
कभी मेरे साथ कोई रात गुज़ार
तुझे सुबह तक मैं करूँ प्यार
वो ओ ओहो
साँसें आँच तेरी तन आग तेरा
छीने नींद मेरी लूटे चैन मेरा
काला जादू करे लंबे बाल तेरे
आखें झील तेरी डोरे लाल तेरे
कभी मेरे साथ कोई रात गुज़ार
तुझे सुबह तक मैं करूँ प्यार
वो ओ ओहो

वो ओ ओहो
आँखें कह रही जो ना हम कहें
उसे सुन ले तू जो ना लब कहें
तू ना सोए आज मैं ना सोऊँ आज
तुझे देखूँ आज तुझ में खोऊँ आज
कभी मेरे साथ कोई रात गुज़ार
तुझे सुबह तक मैं करूँ प्यार
वो ओ ओहो
हे हे
भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा
लगे अब्र सा मुझे तन तेरा