Dil Keh Reha Ha
Kunal Ganjawala
5:06थोड़ी सी मीठी है, ज़रा सी मिर्ची है सौ ग्राम ज़िन्दगी ये, संभाल के खर्ची है असली है, झूठी है, खालिस है, फर्जी है सौ ग्राम ज़िन्दगी ये संभाल के खर्ची है थोड़ी सी मीठी है, ज़रा सी मिर्ची है देर तक उबाली है, कप में डाली है कड़वी है नसीब सी, ये कॉफी गाढ़ी काली है चम्मच भर चीनी हो, इतनी सी मर्ज़ी है सौ ग्राम ज़िन्दगी ये संभाल के खर्ची है खरी है, खोटी है, रोने को छोटी है धागे से खुशियों को, सिलती है, दर्ज़ी है सौ ग्राम ज़िन्दगी ये संभाल के खर्ची है थोड़ी सी मीठी है, ज़रा सी मिर्ची है