Der Lagi Lekin

Der Lagi Lekin

Shankar Mahadevan

Длительность: 5:56
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

देर लगी लेकिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
जैसे भी हो दिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
अब मैंने
ये जाना है
खुशी है क्या
गम क्या
दोनों ही
दो पल की हैं रुतें
ना ये ठहरे ना रुके
ज़िन्दगी दो रंगों से बने
अब रूठे अब मने
यही तो है यही तो है यहाँ

देर लगी लेकिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
आँसुओं के बिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
अब मैंने ये जाना है
किसे कहूँ अपना
है कोई, जो ये मुझसे कह गया
ये कहाँ तू रह गया
ज़िन्दगी तो है जैसे कारवाँ
तू है तनहा कब यहाँ
सभी तो है, सभी तो है यहाँ

कोई सुनाए जो हँसती मुस्कुराती कहानी
कहता है दिल, मैं भी सुनूँ
आँसू में मोती हो, जो किसी की निशानी
कहता है दिल, मैं भी चुनूँ
बाहें दिल की हो बाहों में ही
चलता चलूँ यूँ ही राहों में ही
बस यूँ ही, अब यहाँ, अब वहाँ

देर लगी लेकिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
आँसुओं के बिन
मैंने अब है जीना सीख लिया

है कोई, जो ये मुझसे कह गया
ये कहाँ तू रह गया
ज़िन्दगी तो है जैसे कारवाँ
तू है तनहा कब यहाँ
सभी तो है, सभी तो है यहाँ (सभी तो है, सभी तो है यहाँ)
सभी तो है, सभी तो है यहाँ