Aaina Hai Mera Chehra

Aaina Hai Mera Chehra

Lata Mangeshkar

Альбом: Aaina
Длительность: 5:03
Год: 1944
Скачать MP3

Текст песни

आइना है मेरा चेहरा ओ
आइना है मेरा चेहरा
अपनी तस्वीर तू देख ले
उठा दिलबर निगाहों को
अपनी तक़दीर को देख ले
आइना है मेरा चेहरा ओ
आइना है मेरा चेहरा

मैं अपने हुस्न का जलवा जमाने को दिखाऊँगी
मोहब्बत की हसीन बाजी में एक दिन जीत जाऊँगी
तेरे आँखों ने जो खाब देखे कभी
हाँ तेरे आँखों ने जो खाब देखे कभी
उनकी ताबीर तू देख ले
उनकी ताबीर तू देख ले
आइना है मेरा चेहरा ओ
आइना है मेरा चेहरा

आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ
आदमी आइना नहीं होता
वक़्त को कुछ मना नहीं होता
झूठ की उम्र तब तक होती है
जब तलक सच का
सामना नहीं होता

ना टूटेगा कभी साथी ये वादा जिंदगी का है
तेरे इस प्यार पे मेरे सिवा हक़ ना किसीका है
बाँध लेती है जो जिस्म से जान को
बाँध लेती है जो जिस्म से जान को
ऐसी जंजीर तू देख ले
ऐसी जंजीर तू देख ले

आइना है मेरा चेहरा ओ
आइना है मेरा चेहरा

हम्म म्म म्म म्म म्म म्म
हो ओ ओ ओ ओ ओ
कोई पर्दा नहीं रखता हक़ीक़त खोल देता है
मुझे मालुम है की आइना सच बोल देता है
ये भी सच है की आइना तो अक्सर फूट जाता है
जरासी ठेस लगाती है तो गिरके टूट जाता है
जाने मन जाने जां रंग लाई है क्या
हो जाने मन जाने जां रंग लाई है क्या
अपनी तक़दीर तू देख ले
अपनी तक़दीर तू देख ले

आइना है मेरा चेहरा ओ
आइना है मेरा चेहरा