Agar Bewafa Tujhko Pehchan Jate - Jhankar Beats

Agar Bewafa Tujhko Pehchan Jate - Jhankar Beats

Lata Mangeshkar

Длительность: 3:24
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

अगर बेवफा तुझको पहचान जाते
खुदा की कसम हम मोहब्बत न करते
जो मालूम होता यह अंजाम ए उल्फत तो
दिल को लगाने की जुर्रत न करते
अगर बेवफा तुझको पहचान जाते
खुदा की कसम हम मोहब्बत न करते

जिसे फूल समझा वोही खार निकला
तेरी तरह झूठा तेरा प्यार निकला
जिसे फूल समझा
जिसे फूल समझा वोही खार निकला
तेरी तरह झूठा तेरा प्यार निकला
तेरा प्यार निकला
जो उठ जाते पहले ही आँखो से पर्दे तो
भूले से भी हम तो उलफत ना करते

मेरा दिल था शीशा हुआ चूर ऐसा
के अब लाख जोड़ो तो जुड़ना सकेगा
मेरा दिल था शीशा
मेरा दिल था शीशा हुआ चूर ऐसा
के अब लाख जोड़ो तो जुड़ना सकेगा
जुड़ना सकेगा तू पथर का बुत है
पता गर ये होता तो
दिल टूटने की शिकायत ना करते