Itna Na Mujhse Tu Pyar Badha

Itna Na Mujhse Tu Pyar Badha

Talat Mahmood

Альбом: Chhaya
Длительность: 3:56
Год: 1961
Скачать MP3

Текст песни

इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
कि मैं खुद बेघर बेचारा

इस लिये तुझसे मैं प्यार करूं
कि तू एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा

इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा

मुझे एक जगह आराम नहीं
रुक जाना मेरा काम नहीं
मुझे एक जगह आराम नहीं
रुक जाना मेरा काम नहीं
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मै देश विदेश का बंजारा
इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
कि मैं खुद बेघर बेचारा
इस लिये तुझसे मैं प्यार करूं
कि तू एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा

ओ नील गगन के दीवाने
तू प्यार न मेरा पहचाने
ओ नील गगन के दीवाने
तू प्यार ना मेरा पहचाने
मैं तब तक साथ चलूँ तेरे
जब तक ना कहे तू मैं हारा
इस लिये तुझसे मैं प्यार करूं
कि तू एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा

इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
कि मैं खुद बेघर बेचारा

क्यूँ प्यार में तू नादान बने
इक पागल का अरमान बने
क्यूँ प्यार में तू नादान बने
इक पागल का अरमान बने

अब लौट जे जाना मुश्कील हे
मेने छोड़ दिया जग सारा

इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा

जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा