Lag Ja Gale Se Phir
Lata Mangeshkar
4:18अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है अजनबी कौन हो तुम तुम तो हर गीत में शामिल थे तरन्नुम बनके तुम मिले हो मुझे फूलों का तबस्सुम बनके ऐसा लगता है के बरसों से शमा आज आई है अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है अजनबी कौन हो तुम ख़्वाब का रँग हक़ीक़त में नज़र आया है दिल में धड़कन की तरह कोई उतर आया है आज हर साँस में शहनाइयों सी लहराई है अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है अजनबी कौन हो तुम कोई आहट सी अंधेरों में चमक जाती है रात आती है तो तनहाई महक जाती है तुम मिले हो या मोहब्बत ने ग़ज़ल गाई है अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है अजनबी कौन हो तुम