Notice: file_put_contents(): Write of 751 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Rajesh Roshan, And Indeevar - Dushman Na Kare Dost Ne Wo Kaam Kiya Hai | Скачать MP3 бесплатно
Dushman Na Kare Dost Ne Wo Kaam Kiya Hai

Dushman Na Kare Dost Ne Wo Kaam Kiya Hai

Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Rajesh Roshan, And Indeevar

Альбом: Aakhir Kyon
Длительность: 6:01
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गये
आ.. आ
तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गये
साहिल पे आ गये
ना ख़ुदा का ना ख़ुदा का
हमने जिन्हें नाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे ओ

पहले तो होश छीन लिये ज़ुल्म-ओ-सितम से
आ..
पहले तो होश छीन लिये ज़ुल्म-ओ-सितम से
ज़ुल्म-ओ-सितम से
दीवानगी का दीवानगी का फिर हमें इल्ज़ाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे
ओ.. ओ.. हो.. हो.. आ.. आ

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
आ.. आ
अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
नशेमन पे बिजलियाँ
ग़ैरों ने आ के ग़ैरों ने आ के
फिर भी उसे थाम लिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे
ओ

बन के रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
आ
बन के रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
वो जो हबीब थे
यारों ने ख़ूब
यारों ने ख़ूब फ़र्ज़ को अंजाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है