Aap Ki Ankhon Mein Kuch
Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
4:10ये लड़ी है लम्हो की जलर बना ली है इसकी कभी ओहन लेता हूं कभी उतर देता हूं बस यही पेश कर रहा हूं नाम पटा नहीं रखा भी नहीं जनता हूं वक्त की गर्ड में डूब जाएगा गम हो जाएगा जो याद रहेगा सिर्फ इतना नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे वक्त के सितम कम हसीं नहीं आज है यहाँ कल कहीं नहीं वक्त से परे अगर मिल गए कहीं मेरी आवाज़ ही ही पहचान है गर याद रहे नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे जो गुज़र गई कल की बात थी उम्र तो नहीं एक रात थी रात का सिरा अगर फिर मिले कहीं मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे दिन ढले जहाँ रात पास हो ज़िन्दगी की लौ ऊँची कर चलो याद आए गर कभी जी उदास हो मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे