Bahon Mein Chale Aao - With Dialogues

Bahon Mein Chale Aao - With Dialogues

Sanjeev Kumar, Jaya Bhaduri, Lata Mangeshkar

Альбом: Anamika
Длительность: 4:33
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

इंसान को अपनी उमर का एहसास तब होता है जब ज़िंदगी में उसकी बहुत सी पहलुए धीरे धीरे बाँध होती जाती है
या ख़तम होती जाती है
और पंचम मेरी ज़िंदगी में एक ऐसा ही पहलू है
पंचम के साथ क्या रिश्ता था मैं नही जानती या उसे कोई नाम नही देना चाहती
पंचम के साथ  मैने बहुत सारी फ़िल्मो में काम किया
बाहों में चले आओ
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा
यह आज का नहीं मिलन
यह संग है उम्र भर का
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा

हम्म हम्म
चले ही जाना है
नजर चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने
मेरी कलाई क्यूँ हा
चले ही जाना है
नजर चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन
तुमने मेरी कलाई क्यूँ
किसी को अपना बनाके छोड़ दे
ऐसा कोई नहीं करता
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा

कभी कभी कुछ
तोह कहा पिया हमसे
के कम से कम आज तोह
खुलके मिलो ज़रा हंस हम
कभी कभी कुछ
तोह कहा पिया हमसे
के कम से कम आज तोह
खुलके मिलो ज़रा हम से
है रत अपने जो तुम हो अपने
किसी का फिर हमें डर क्या
बाहों में चले आओ
ओह हमसे सनम क्या पर्दा
हो हमसे सनम क्या पर्दा
यह आज का नहीं मिलान
यह संग है उम्र भर का
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा