Dil Ka Khilona Hay Toot Gaya

Dil Ka Khilona Hay Toot Gaya

Lata Mangeshkar

Длительность: 4:08
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

टूट गया
टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया

हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
उल्फ़त का तार तोड़ा
हमें मझधार छोड़ा
हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा
साथी हमारा हमसे छूट गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
दिल का खिलौना हाए टूट गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया

आ आ आ आ आ
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
चैन भी खोया हमने नींद गँवाई
चैन भी खोया हमने नींद गँवाई
तेरा ऐतबार कर के
हाय इंतज़ार कर के
ख़ुशियों के बदले ग़म की दुनिया बसाई
ज़ालिम ज़माना हमसे रूठ गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाए
कोई लुटेरा आ के लूट गया हाए
दिल का खिलौना हाए टूट गया
दिल का खिलौना हाए टूट गया