Aane Se Uske Aaye Bahar
Vipin Sachdeva
4:03हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए फिर जमाने का क्या है हमारा ना हो आपके प्यार का जो मिले आसरा आपके प्यार का जो मिले आसरा फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए तुम्ही हो दिल में तुम्ही हो मेरी निगाहों में ना और आए झांक कोई मेरी राहों में करूं ना आरजू करूं ना आरजू मरने के बाद जन्नत की अगर ये जिंदगी गुजरे तुम्हारी बाहों में तुम्हारी बाहों में प्यार के चांद से रात रोशन रहे प्यार के चांद से रात रोशन रहे फिर धूलि आसमां के सितारा ना हो हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए नज़र नज़र से कदम से कदम मिलाए हुए चले हैं वक्त की रफ्तार को भुलाए हुए बहार पूछ रही है बहार पूछ रही है चमन के फूलों से ये कौन आया कि तुम सब हो सर झुकाए हुए वो सर झुकाए हुए सोच में भूल है हम मगर जल दिए सोच में भूल है हम मगर जल दिए फिर जन्म में कभी ये नजारा ना हो हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए फिर जमाने का क्या है हमारा ना हो आपके प्यार का जो मिले आसरा फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए