Hum Tumhare Liye

Hum Tumhare Liye

Vipin Sachdeva & Sadhana Sargam

Длительность: 4:29
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए
हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए
फिर जमाने का क्या है
हमारा ना हो

आपके प्यार का जो मिले आसरा
आपके प्यार का जो मिले आसरा
फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए

तुम्ही हो दिल में तुम्ही हो मेरी निगाहों में
ना और आए झांक कोई मेरी राहों में

करूं ना आरजू
करूं ना आरजू मरने के बाद जन्नत की
अगर ये जिंदगी गुजरे तुम्हारी बाहों में
तुम्हारी बाहों में

प्यार के चांद से रात रोशन रहे
प्यार के चांद से रात रोशन रहे
फिर धूलि आसमां के सितारा ना हो

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए

नज़र नज़र से कदम से कदम मिलाए हुए
चले हैं वक्त की रफ्तार को भुलाए हुए

बहार पूछ रही है
बहार पूछ रही है चमन के फूलों से
ये कौन आया कि तुम सब हो सर झुकाए हुए
वो सर झुकाए हुए

सोच में भूल है हम मगर जल दिए
सोच में भूल है हम मगर जल दिए
फिर जन्म में कभी ये नजारा ना हो

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए

फिर जमाने का क्या है हमारा ना हो

आपके प्यार का जो मिले आसरा
फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो

हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए
हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए