Ham Ko Bhi Gham Ne Mara - Jhankar Beats

Ham Ko Bhi Gham Ne Mara - Jhankar Beats

Lata Mangeshkar

Длительность: 5:18
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

हमको भी गम ने मारा
तुमको भी गम ने मारा
हम सबको गम ने मारा
इस गम को मार डालो हो हो
हमको भी गम ने मारा
तुमको भी गम ने मारा
हम सबको गम ने मारा
इस गम को मार डालो हो हो
आ ओ ओ ओ हो
हमको भी गम ने मारा
तुमको भी गम ने मारा
हम सबको गम ने मारा
इस गम को मार डालो
इस गम को मार डालो

ये गम कभी ख़ुशी का
अरमान बनके आया
हँसते हुए ये दिल में
मेहमान बनके आया
ये गम कभी ख़ुशी का
अरमान बनके आया
हँसते हुए ये दिल में
मेहमान बनके आया
घर से इसे निकालो इस
गम को मार डालो
हमको भी गम ने मारा
तुमको भी गम ने मारा
हम सबको गम ने मारा
इस गम को मार डालो
इस गम को मार डालो

दिन को तड़पते हैं
वह रातों को जागते हैं
नादाँ हैं बड़े वह
जो गम से भागते हैं
दिन को तड़पते हैं
वह रातों को जागते हैं
नादाँ हैं बड़े वह
जो गम से भागते हैं
हँसकर गले लागलो
इस गम को मार डालो
हमको भी गम ने मारा
तुमको भी गम ने मारा
हम सबको गम ने मारा
इस गम को मार डालो
इस गम को मार डालो

हर आरजू है छोटी
ये ज़िन्दगी बड़ी है
वह सामने नजर के
देखो ख़ुशी कड़ी है
हर आरजू है छोटी
ये ज़िन्दगी बड़ी है
वह सामने नजर के
देखो ख़ुशी कड़ी है
आवाज़ दो बुलालो इस
गम को मार डालो
हमको भी गम ने मारा
तुमको भी गम ने मारा
हम सबको गम ने मारा
इस गम को मार डालो हो हो
हमको भी गम ने
तुमको भी गम ने
हम सबको गम ने
इस गम को मार डालो