Aaja Piya Tohe Pyar Doon
Lata Mangeshkar
4:12हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे है खो बैठे तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे है खो बैठे तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ हम तेरे प्यार में सारा आलम छी से छुड़ाकर उस का घर तुम अपने घर पर ले आये ये प्यार का पिंजरा मन भाया हम जी भर भर कर मुसकाये जब प्यार हुआ इस पिंजड़े से तुम कहने लगे आज़ाद रहो हम कैसे भुलाये प्यार तेरा तुम अपनी जुबान से ये ना कहो अब तुम सा जहान में कोई नहीं है हम तो तुम्हारे हो बैठे तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ हम तेरे प्यार में सारा आलम इस तेरी चरण की धुल से हम ने अपनी जीवन मांग भरी जब ही तो सुहागन कहलायी दुनिया की नजर में प्यार बानी तुम प्यार की सुन्दर मूरत हो और प्यार हमारी पूजा है अब इन चरणों में दम निकले बस इतनी और तमन्ना है हम प्यार के गंगाजल से बालम जी तनमन अपना धो बैठे तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ हम तेरे प्यार में सारा आलम सपनो का दर्पण देखा था सपनो का दर्पण तोड़ दिया ये प्यार का आँचल हमने तो दामन से तुम्हारे बाँध लिया ये ऐसी गांठ हैं उलफता की जिस को ना कोई भी खोल सका तुम आन बस जब इस दिल में दिल फिर तो कही ना दोल सके ओ प्यार के सागर हम तेरी लहरों में नाव डुबो बैठे तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे है खो बैठे