Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48हम जिस रस्ते पे चले उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी प्रीत ने हमको पहना दी अर्मानों की हथकड़ी तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ हम जिस रस्ते पे चले उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी प्रीत ने हमको पहना दी अर्मानों की हथकड़ी तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ हम अन्जाने इक दूजे की जान बने पहले दो दिल थे अब सौ अर्मान बने हम अन्जाने इक दूजे की जान बने पहले दो दिल थे अब सौ अर्मान बने अरे जान के देखो हम कैसे अन्जान बने जाने कब दिल टकराए जाने कब आँख से आँख लड़ी प्रीत ने हमको पहना दी अर्मानों की हथकड़ी तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला मौसम है या प्यार का एक पैग़ाम है इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है मौसम है या प्यार का एक पैग़ाम है इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है भूल गए हम दुनिया किसका नाम है याद रहेंगे हमें हमेशा ये दिन ये रुत ये घड़ी प्रीत ने हमको पहना दी अर्मानों की हथकड़ी तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ देखो अभी सुबह थी हो गई शाम अभी दिल फिर तड़पा आया था आराम अभी देखो अभी सुबह थी हो गई शाम अभी हो दिल फिर तड़पा आया था आराम अभी अरे अपने दिल पर लिख दो मेरा नाम अभी ओ छोटे से साजना तू बातें करता है बड़ी प्रीत ने हमको पहना दी अर्मानों की हथकड़ी तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ हम जिस रस्ते पे चले (हम जिस रस्ते पे चले) उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी (उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी) प्रीत ने हमको पहना दी (प्रीत ने हमको पहना दी) अर्मानों की हथकड़ी (अर्मानों की हथकड़ी) तू जहाँ चले (तू जहाँ चले) मैं वहाँ चलूँ (मैं वहाँ चलूँ) तू जहाँ रुके (तू जहाँ रुके) मैं वहाँ रुकूँ (मैं वहाँ रुकूँ)