Kitni Khoobsoorat Yeh Tasveer Hai
Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Suresh Wadkar
4:40आँखो में हमने आप के सपने सजाए है आँखो में हमने आप के सपने सजाए है पलाके उठा के आप ने जादू जगाए है सपना भी आप ही है हक़ीक़त भी आप है सपना भी आप ही है हक़ीक़त भी आप है बस आप आप आप ही मुझमे समाए है आँखो में हमने आप के सपने सजाए है आँखो का राग ढूँढा है हीरे तराश कर दिल में सजाएगे ये रंग यूँ ही उम्र भर मुश्किल से ज़िंदगी के मुश्किल से ज़िंदगी के राग हाथ आए है आँखो में हमने आप के सपने सजाए है दोहराए जाएगे ना ये लमहात अब कभी सपनो मे भी ना छुटेगा ये साथ अब कभी मिलती है ज़िंदगी जब आप मुस्कुराए है मिलती है ज़िंदगी जब आप मुस्कुराए है ये दिल कुच्छ ऐसे आप के सजदे में झुक गया नज़ारे उठाई आप ने तो वक़्त रुक गया ठहरे हुए पॅलो में ठहरे हुए पॅलो में ज़माने बिताए है आँखो में हमने आप के सपने सजाए है आ आ बस आप आप आप ही मुझ में समाए है आँखो में हमने आप के सपने सजाए है