Tere Bina Zindagi Se

Tere Bina Zindagi Se

Lata Mangeshkar, Kishore Kumar

Альбом: Moments With Lata
Длительность: 5:55
Год: 1965
Скачать MP3

Текст песни

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं शिकवा नहीं
शिकवा नहीं शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं ज़िन्दगी नहीं
ज़िन्दगी नहीं ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से शिकवा तो नहीं

काश ऐसा हो
तेरे क़दमों से चुन के मंज़िल चलें
और कहीं दूर कहीं
काश ऐसा हो
तेरे क़दमों से चुन के मंज़िल चलें
और कहीं दूर कहीं
तुम गर साथ हो
मंज़िलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं शिकवा नहीं
शिकवा नहीं शिकवा नहीं

जी में आता है
तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें रोते रहें
जी में आता है
तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें रोते रहें
तेरी भी आँखों में
आँसुओं की नमी तो नहीं

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं शिकवा नहीं
शिकवा नहीं शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं ज़िन्दगी नहीं
ज़िन्दगी नहीं ज़िन्दगी नहीं

तुम जो कह दो तो
आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो
तुम जो कह दो तो
आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो
रात की बात है
और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं शिकवा नहीं
शिकवा नहीं शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं ज़िन्दगी नहीं
ज़िन्दगी नहीं ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से शिकवा तो नहीं