Mera Dil Yeh Pukara

Mera Dil Yeh Pukara

Lata Mangeshkar

Длительность: 3:39
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

आजा आजा
मेरा दिल ये पुकारा रे आजा
मेरे ग़म के सहारे आजा
भीगा भीगा है समां
ऐसे में है तू कहाँ
मेरा दिल ये पुकारे आजा
मेरे ग़म के सहारे आजा
भीगा भीगा है समां
ऐसे में है तू कहाँ
मेरा दिल ये पुकारे आजा

तू नहीं तो ये रुत ये हवा
क्या करूँ क्या करूँ
तू नहीं तो ये रुत ये
हवा क्या करूँ
दूर तुझ से मै रह के
बता क्या करूँ क्या करूँ
सूना सूना है जहां
अब जाऊं मै कहाँ
बस इतना मुझे समझा जा
भीगा भीगा है समां
ऐसे में है तू कहाँ
मेरा दिल ये पुकारे आ जा

आंधियां वो चली
आशिया लूट गया लूट गया
आंधियां वो चली
आशिया लुट गया
प्यार का मुस्कुराता
जहां लूट गया लूट गया
एक छोटी सी झलक
मेरे मिटने तलक
ओ चाँद ओ चाँद
मेरे दिखला जा
भीगा भीगा है समां
ऐसे में है तू कहाँ
मेरा दिल ये पुकारे आ जा