Beqarar Karke Hamen Yun Na Jaiye
Hemant Kumar
3:10जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली चाहत के नग़मे चाहे तो आँहें सर्द मिली दिल के बोझ को धुँधला कर गया जो ग़मखार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला बिछड़ गया, बिछड़ गया बिछड़ गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ हमको अपना साया तक अक़सर बेज़ार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला इसको ही जीना कहते हैं तो यूँही जी लेंगे इसको ही जीना कहते हैं तो यूँही जी लेंगे उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे आँसू पी लेंगे ग़म से अब घबराना कैसा ग़म सौ बार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला