Haiya Ho Hum Chale Door

Haiya Ho Hum Chale Door

Lata Mangeshkar, Mohd Rafi, Satish Batra, And Chorus

Альбом: Ek Thi Ladki
Длительность: 3:21
Год: 1948
Скачать MP3

Текст песни

हम चले दूर
हम चले दूर
हम चले दूर
हम चले दूर
दिल हुआ चूर
दिल हुआ चूर
ए मेरी हूर
ए मेरी हूर
ना होना जी उदास
ना होना जी उदास
ना होना जी उदास
ना होना जी उदास
ग़म न जुदाई का करना चुप के आहें न भरना
ग़म न जुदाई का करना चुप के आहें न भरना
आँखों से दूर तो क्या हुआ क्या हुआ
आँखों से दूर तो क्या हुआ क्या हुआ
हमें समझो दिल के पास
हमें समझो दिल के पास
हम चले दूर
हम चले दूर
हम चले दूर
हम चले दूर
ए पीर मदद कर
तस्तगीर मदद कर
हैया हो हैया हो
अल्ला मेरे बादशाह
मौला मेरे बादशाह
हैया हो हैया हो
तुम छोड़ चले
मुंह मोड़ चले
दिल तोड़ चले
मेरी सुन जाओ एक बार
मेरी सुन जाओ एक बार
मेरी सुन जाओ एक बार
तुम छोड़ चले
मुंह मोड़ चले
दिल तोड़ चले
मेरी सुन जाओ एक बार
मेरी सुन जाओ एक बार
मेरी सुन जाओ एक बार
लौटोगे कब और आओगे जब
क्या लाओगे तुम ओ जी मेरे लिए ओ जी मेरे लिए
लौटोगे कब और आओगे जब
क्या लाओगे तुम ओ जी मेरे लिए ओ जी मेरे लिए
ओ जी मेरे लिए
आँखों के द्वार खुले हैं तो हम कहेंगे
आँखों के द्वार खुले हैं तो हम कहेंगे
तेरे लिए हो जी तेरे लिए
तेरे लिए हो जी तेरे लिए
हम आ आ आ
हम रो-रो के काटेंगे रात
हम रो-रो के काटेंगे रात
मेरी सुन जाओ एक बार
मेरी सुन जाओ एक बार
हैया हो हैया हो हैया हो हैया हो