Mujhe Kitna Pyar Hai Revival

Mujhe Kitna Pyar Hai Revival

Lata Mangeshkar

Альбом: Dil Tera Deewana
Длительность: 4:35
Год: 1962
Скачать MP3

Текст песни

मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

चाहत ने तेरी मुझको कुछ इस तरह से घेरा
दिन को हैं तेरे चर्चे रातों को ख़्वाब तेरा

तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा
बस एक ख़याल तेरा क्या शाम क्या सवेरा

मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

ये दुनियाँ कैसे बदली कुछ भी समझ ना आए
क्यूँ कर हुए हो अपने कल तक थे जो पराए

दिल की लगन हो सच्ची फिर क्यूँ ना रंग लाए
मेरे थे तुम सदा से पर अब क़रीब आए

मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

मेरी वफ़ा को अब तो तुम आज़माना छोड़ो
दिल को चुरा के मेरे आँखें चुराना छोड़ो

मुझको बनाके अपना बातें बनाना छोड़ो
मैं कब ना थी तुम्हारी लेकिन सताना छोड़ो

मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम (मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम)
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है (जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है)