Likhe Jo Khat Tujhe
Mohammed Rafi
3:06मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है चाहत ने तेरी मुझको कुछ इस तरह से घेरा दिन को हैं तेरे चर्चे रातों को ख़्वाब तेरा तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा बस एक ख़याल तेरा क्या शाम क्या सवेरा मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है ये दुनियाँ कैसे बदली कुछ भी समझ ना आए क्यूँ कर हुए हो अपने कल तक थे जो पराए दिल की लगन हो सच्ची फिर क्यूँ ना रंग लाए मेरे थे तुम सदा से पर अब क़रीब आए मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है मेरी वफ़ा को अब तो तुम आज़माना छोड़ो दिल को चुरा के मेरे आँखें चुराना छोड़ो मुझको बनाके अपना बातें बनाना छोड़ो मैं कब ना थी तुम्हारी लेकिन सताना छोड़ो मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम (मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम) जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है (जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है)