Ham Tere Pyar Mein
Lata Mangeshkar
4:47मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे नन्हा चूजा खेल करे मैं किसको बोलू जो मेरे मात पिता का मेल करे मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे नन्हा चूजा खेल करे मैं किसको बोलू जो मेरे मात पिता का मेल करे मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे चिड़िया और चिड़ा मिल जुल कर दाना दून का लाये अपने छोटे से बच्चे को खोल के चोच खिलाये मैं जब अपने भाग को सोचु आँख में आंसू आये आँख में आंसू आये मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे नन्हा चूजा खेल करे मैं किसको बोलू जो मेरे मात पिता का मेल करे मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे साथ के घर का नन्हा बच्चा मात पिता संग खेले साथ के घर का नन्हा बच्चा मात पिता संग खेले मेरा बचपन मात पिता की दुरी का दुःख झेले कोई मुझे वैसा घर देदे महल दो महले लेले महल दो महले लेले मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे नन्हा चूजा खेल करे मैं किसको बोलू जो मेरे मात पिता का मेल करे मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे बड़ों के आगे बात करे ये हम बच्चो का काम नहीं जब तक उनका मन न पिघले अपने लिए आराम नहीं उस घर में क्या रहना जिसमे सीता के संग राम नहीं सीता के संग राम नहीं मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे नन्हा चूजा खेल करे मैं किसको बोलू जो मेरे मात पिता का मेल करे मुर्गा मुर्गी प्यार से देखे