Yaadon Ki Baaraat

Yaadon Ki Baaraat

Lata Mangeshkar, Padmini Kolhapure, Shivangi Kolhapure

Альбом: Ek Cup Yaadein
Длительность: 3:51
Год: 1953
Скачать MP3

Текст песни

ला ला ला ला ला ला हम्म हम्म
यादों की बारात निकली है
आज दिल के द्वारे दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे
दिल के द्वारे
हो छेड़ो तराने मिलन के
प्यारे प्यारे संग हमारे
हां तुम भी गाओना
यादो की बारात निकली है
आज दिल के द्वारे दिल के द्वारे
सपनो की शहनाई बीते दिनों को पुकारे
दिल के द्वारे

बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
बदले ना अपना ये आलम कभी (ला ला ला)
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी (ला ला ला)
यूँ भी जाओगे आखिर कहाँ होके हमारे
यादों की बारात निकली है
आज दिल के द्वारे दिल के द्वारे

आगे भी होगा जो उसका करम
ये दिन तो मनाएंगे हर साल हम
आगे भी होगा जो (ला ला ला)
उसका करम (ला ला ला)
ये दिन तो मनाएंगे (ला ला ला)
हर साल हम
अपने आँगन नाचे गायेंगे चंदा सितारे
यादों की बारात निकली है
आज दिल के द्वारे दिल के द्वारे
ला ला ला ला ला ला