Phool Main Bhejoon

Phool Main Bhejoon

Lata Mangeshkar

Длительность: 6:29
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

फूल में भेजूँ
हाँ ओ फूल में भेजूँ
दिल ये करता है
पर तेरा पता मालूम नहीं
मालूम नहीं, हाँ मालूम नहीं

खत में लिखूँ
हाँ खत में लिखूँ
दिल ये करता है
पर तेरा पता मालूम नहीं
मालूम नहीं, हाँ मालूम नहीं

चोरी चोरी नज़र मिलाके
हाय वो तेरा शर्मााना
चोरी चोरी नज़र मिलाके
हाय वो तेरा शर्मााना
आचल को दबाके दातों में
नई अदा से मुस्काना
चूम लूँ तुझको
हाँ चूम लूँ तुझको
दिल ये करता है
पर तेरा पता मालूम नहीं
मालूम नहीं, हाँ मालूम नहीं

तेरे शहर से मेरी गली से बादे सबा तो गुजरते है
तेरे शहर से मेरी गली से बादे सबा तो गुजरते है
दामन पे हवा से लिख देना
जो तेरे दिल पे गुजरती है
उड़के आऊं हाँ उड़के आऊं दिल ये करता है
पर तेरा पता मालूम नहीं मालूम नहीं, हाँ मालूम नहीं

रंग हेना में तेरी सूरत
आई नज़र मोहे खूब
रब के लिखे को सच कर डाला
प्यार में तेरे खूब
हाय रब्बा बिछड़ा यार मिलादे
यार बिना मैं मर जाना
हो रब्बा बिछड़ा यार मिला दे
यार बिना मैं मर जाना
शम्मा के संग जल जाने को
तड़प रहा है परवाना
कुर्बान हो जाऊं
हाँ कुर्बान हो जाऊं
दिल ये करता है
पर तेरा पता मालूम नहीं
मालूम नहीं, हाँ मालूम नहीं
फूल में भेजूँ
हाँ खत में लिखूँ
दिल ये करता है
पर तेरा पता मालूम नहीं
मालूम नहीं, हाँ मालूम नहीं