Ab Hain Neend Kise Ab Hain Chain Kahan

Ab Hain Neend Kise Ab Hain Chain Kahan

Kumar Sanu

Длительность: 6:46
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

तुझ से पूछूँ एक सवाल?
बोल ज़रा, क्या है तेरा हाल?
तुझ से पूछूँ एक सवाल?
बोल ज़रा, क्या है तेरा हाल?

क्या मेरी तरह तू भी तड़पता है?
क्या मेरी तरह तू भी तड़पता है?
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ

होश उड़ाए तेरा शबाब
मेरे सवाल का दे तू जवाब
होश उड़ाए तेरा शबाब
मेरे सवाल का दे तू जवाब

क्या तेरा दिल भी ऐसे धड़कता है?
क्या तेरा दिल भी ऐसे धड़कता है?
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ

बिंदिया चुरा के गई निंदिया, दीवानी
जिया ले गए कँवारे कंगना

बिंदिया चुरा के गई निंदिया, दीवानी
जिया ले गए कँवारे कंगना
डोली में बिठा के, तुझे चुनरी ओढ़ा के
मैं तो ले आऊँगा मेरे अंगना

प्यार का फूल दिल में महकता है
प्यार का फूल दिल में महकता है
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ

तुझ से पूछूँ एक सवाल?
बोल ज़रा, क्या है तेरा हाल?

क्या मेरी तरह तू भी तड़पता है?
क्या मेरी तरह तू भी तड़पता है?
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ

सारी-सारी रैना तेरी बात सताए
बरसात सताए, सजना

सारी-सारी रैना तेरी बात सताए
बरसात सताए, सजना
काटे ना कटे ये दिन अब तेरे बिन
मुलाक़ात सताए, सजना

पास हो के भी तू दूर रहता है
पास हो के भी तू दूर रहता है
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ

तुझ से पूछूँ एक सवाल?
बोल ज़रा, क्या है तेरा हाल?
तुझ से पूछूँ एक सवाल?
बोल ज़रा, क्या है तेरा हाल?

क्या मेरी तरह तू भी तड़पता है?
क्या मेरी तरह तू भी तड़पता है?
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ

होश उड़ाए तेरा शबाब
मेरे सवाल का दे तू जवाब
होश उड़ाए तेरा शबाब
मेरे सवाल का दे तू जवाब

क्या तेरा दिल भी ऐसे धड़कता है?
क्या तेरा दिल भी ऐसे धड़कता है?
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ

अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ
अब है नींद किसे, अब है चैन कहाँ