Kis Naam Se Tujhko Yaad Karoon

Kis Naam Se Tujhko Yaad Karoon

Laxmikant - Pyarelal

Длительность: 7:37
Год: 1987
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

हस्ते हस्ते क्या हुआ
क्यों मुझ को रोना आ गया
याद बचपन का कोई
टुटा खिलौना आ गया

किस नाम से तुझको याद करू
दुश्मन भी तू यार भी हैं
किस नाम से तुझको याद करू
दुश्मन भी तू यार भी हैं
मैं तुझसे नफ़रत करता हूँ
मैं तुझसे नफ़रत करता हूँ
लेकिन तुझसे ही प्यार भी हैं
किस नाम से तुझको याद करू
दुश्मन भी तू यार भी हैं

तू शाद रहें आबाद रहें
तू शाद रहें आबाद रहें
लेकिन ये तुझको याद रहें
यादों को दिल से भुला देना
आसन भी हैं दुष्वार भी हैं
किस नाम से तुझको याद करू
दुश्मन भी तू यार भी हैं

तुम इन्साफ ये हैं तू कातिल हैं
इन्साफ ये हैं तू कातिल हैं
लेकिन कुछ कहना मुश्किल हैं
तेरी चालक निगाहों में
तेरी चालक निगाहों में
इकरार भी हैं इंकार भी हैं
किस नाम से तुझको याद करू
दुश्मन भी तू यार भी हैं

ये सुनकर मैं हैरान हुआ
ये सुनकर मैं हैरान हुआ
सामान हुआ इंसान हुआ
हर चीज़ जहा पर बिकती हैं
इस शहर में वह बाजार भी हैं
किस नाम से तुझको याद करू
दुश्मन भी तू यार भी हैं
मैं तुझसे नफ़रत करता हूँ
मैं तुझसे नफ़रत करता हूँ
लेकिन तुझसे ही प्यार भी हैं
किस नाम से तुझको याद करू
याद करू याद करू