Salasar Hum Sab Jaye

Salasar Hum Sab Jaye

Shailendra Jain

Длительность: 4:34
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

आहा हा
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
सालासर हम सब जाएं सालासर
बाला के दर्शन पाएं बाला के
सालासर हम सब जाएं सालासर
बाला केदर्शन पाएं
बाला के

बालाजी कृपा करो
बालाजी झोली भरो
सालासर हम सब जाएं सालासर

मैं दीवानी बन गई
बाला तेरे नाम की
बन के जोगन मैं चली
बाला तेरे धाम की
मैं भी आया धाम पे
श्रद्धा से तेरे द्वार पे
तेरे दर्शन के लिए
सालासर हम सब जाएं सालासर

हो गया जीवन सफल
तेरा दर्शन मिल गया
उजड़ा मन का ये चमन
देखो कैसा खिल गया
खुशियां हमको हैं मिले
मन के बगिया हैं खिले
बाधाएं सारी टली
सालासर हम सब जाएं सालासर
बाला के दर्शन पाएं
बाला के

बालाजी कृपा करो
बालाजी झोली भरो
सालासर हम सब जाएं सालासर
सालासर
सालासर