Noor E Khuda (Lofi Flip)

Noor E Khuda (Lofi Flip)

Lo-Fi 2307

Длительность: 3:02
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

सांस रुक सी गई
जिस्म छील सा गया
टूटे ख्वाबों के मंज़र पे तेरा जहाँ चल दिया
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
यूँ न हमसे नज़रें फिरा
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
यूँ न हमसे नज़रें फिरा नूर ए खुदा

उजड़े से लम्हों को आस तेरी
ज़ख़्मी दिलों को है प्यास तेरी
हर धड़कन को तलाश तेरी
तेरा मिलता नहीं है पता
खाली आँखे खुद से सवाल करे
अमन की चीख को बेहाल करे
बहता लहू फ़रियाद करे
तेरा मिटता चला है निशान
रूह जम सी गई
वक़्त थम सा गया
टूटे ख्वाबों के मंज़र पे तेरा जहाँ चल दिया
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
यूँ न हमसे नज़रें फिरा नूर ए खुदा (नूर ए खुदा)
नूर ए खुदा
आजकल तू कहाँ है ये बता
नूर ए खुदा नूर ए खुदा (ऐ खुदा)
आजकल तू कहाँ है ये बता (या खुदा)
नूर ए खुदा नूर ए खुदा (नूर ए खुदा नूर ए खुदा)
आजकल तू कहाँ है ये बता
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
आजकल तू कहाँ है ये बता
नूर ए खुदा नूर ए खुदा
यही सी चीज़ जो है हमसे ख़फ़ा
नूर ए खुदा