Dekha Hai Aise Bhi

Dekha Hai Aise Bhi

Lucky Ali

Альбом: Sifar
Длительность: 3:59
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

घर को मैं निकला तनहा अकेला
साथ मेरे कौन है यार है मेरा
जो भी करना था कर आ गया मैं
प्यार को ही मानते चलते जाना
देखा है ऐसे भी किसी को ऐसे ही
अपने भी दिल में बसाये हुए कुछ इरादे हैं
दिल के किसी कोने में भी कुछ ऐसे ही वादे हैं
इनको लिए जब हम चले नज़ारे भी हमसे मिले
ओ ह ओ ओ ओ

देखा है ऐसे भी किसी को ऐसे ही
हँसते हँसाते यूँ सब को मनाते हम जायेंगे
बरसों की दूरी को मिलके हम साथ मिटायेंगे
प्यार रहे उनके लिए जो ढूंढे वो उनको मिले
ओ ह ओ ओ ओ

थोड़ा सा गरज है थोड़ी सी समझ है
चाहतों के दायरे में इतना फ़रज़ है
कोई कहता है कि घर आ गया है
आरज़ू भी है अर्ज़ है पढ़ते जाना
देखा है ऐसे भी किसी को ऐसे ही
दिल के झरोखों में अब भी मोहब्बत के साये हैं
रह जाएँ जो बाद में भी हमारे वो पाए हैं
इनके लिए अब तक चलें हज़ारों में हम भी मिले
ओ ह ओ ओ ओ

देखा है ऐसे भी किसी को ऐसे ही