Kitni Haseen Zindagi
Lucky Ali
4:16Mmm, जितना भी लापरवाह माने दिल बे-वजह ना लापता होता और एक तू जो बे-सबरी से बे-असर हुआ, ख़ुद-ग़र्ज़ हुआ थोड़ा दो पल फ़ुर्सत जो मिले ख़ामोशी बातें करे, ओ मेरा पता जो 'गर तुझे याद हो हम हैं वहीं, तू है कहाँ? मुश्किल आना है तो जाते-जाते मिल नाकाम लफ़्ज़ों में गाते-गाते मिल बयाँ हाल-ए-दिल हो नए ठिकानों पे फ़ासले ना कम हो किसी बहाने से ग़ाफ़िल हो, या नाराज़ी माने दिल बे-वजह ना लापता होता फिर तेरी नवाज़िशों से ये बे-असर हुआ, ख़ुद-ग़र्ज़ हुआ थोड़ा दो पल फ़ुर्सत जो मिले ख़ामोशी बातें करे, ओ मेरा पता जो 'गर तुझे याद हो हम हैं वहीं, तू है कहाँ? तू है कहाँ? (तू) तू है कहाँ? (तू) तू है कहाँ? तू है कहाँ? Mmm, तू है कहाँ?