Neta G’S

Neta G’S

Mad Trip, Little Bhatia, & Aditya Pushkarna

Длительность: 3:46
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

प्रस्तुत करते हैं वोटों की अपील आपके सामने
झल्ले इंटरनेशनल कॉलेज के about to be नेता
Not-So-Little भाटिया मेरा नाम है
As you know guys

केम छे, मजा मा, नमस्कार
गुंडागर्दी गली तक यहां बाप का नहीं राज
कौन है about to be नेता, दिखता नहीं तो दिखेगा
नकली नेताओं से रहना खबररदार
अबे नकली नेता, बकरी-बेताल
फर्जी हम तो दसवीं-फेल
आप शक्तिमान और गंगाधर में
फंसा के बस चश्मा बदलेगा
मेरी सुनो, हम को चुनो, मुझे वोट डालो
बदलाव दिखेगा, न दिखे तो फिर बोलना तुम
चश्मा बदलता हूं वैसे ही हालात भी बदलूंगा
मुझे वोट दो इसके जैसे मैं लाख भी रख लूंगा
अपने नीचे वादों की तो बहुत लंबी लिस्ट है
चलो babies first, तो पहले आप ही बता दीजिए

ये झल्ला हम को रखेगा अब नीचे
मम्मा नहीं, मैं मामा जैसे नाम ब्रूटल विषय
अरे सुजल शाह है तू ठीक है
भुलेंगे ये वादे जैसे भूलता लिरिक्स है
आव, बुरा लगा, let the dad begin, चलो
उम-हम, attention much needed thanks for it
वादा करता हूं मैं नोट्स दूंगा handwritten
हियां का नस फट जाएगा चिल्लाएंगे तो
ये नोट्स देगा, तो हम नोट देंगे
तुम खाते कितना बताओ, खाते में हम जोड़ देंगे
खाली चिल्लाने से बनते नेता क्या
तेरेको जितने नंबर मिलते हैं, उतने ही वोट देंगे लोग

Vote button को दबा दे
जो बोले करके दिखला दे
Matter हमसे तो फिर
धातु धारक बादा है भैया
अबे बारिश नोटों की करवा देंगे
तु बस मुझ को जितवा दे
झूठी बातें, झूठे वादों
मैं फंस जाना ना भैया

मन्ने वोट दो ना, वोट दो ना
छोड़ो इस्से जाने दो बे
अपने पास है रोकड़ा और माल
हमें वोट देना, देख लेना
मौज सेवा रोक देंगे
वोट देना देख के ज़रा

हम को चुन लो, होगी पेपरों में आसानी
फेफड़ों में ताज़ी हवा, फूंक-फूंक के चाय पानी
कैम्पस के अंदर खुलवा देंगे टपरी ढाबा भी
5-star बिहारी कोठी बंगले वाली प्रॉपर्टी
साले हम तो पेपर रद्द करवा देंगे
इनका 5-star stall भी हम ठप करवा देंगे
ये बिहारी प्यार में नहीं, असल में भी पागल है
इधर वोट दो, हम खाना-पीना मस्त करवा देंगे
नाश्ते में खमन लोचा फाफड़े के साथ
तु बस लगा मख्खन, जो मैं दूंगा खाखरे के साथ
अबे बावले अचार देंगे, मार्गेरिटा प्याज
लिट्टी चोखा, तड़का फुल अब होगा दाल के भी बाहर
चावल-राजमा पकवाणों में बस स्वाद होगा स्वाद
गर्दा-गर्दा किचन, जाएगा साले डरता-डरता भाग ये
गर्दा छोड़ो, गरबा खेलो फाल्गुनी के साथ
ये देसी फ्रेशर पार्टी में भी देगा पापड़ी और चाट
मुझे वोट दो, गमछे के बदले टाई होगी गले पे
गुंडागर्दी के बदले पढ़ाई होगी बस
अबे टाई के बदले गले पे फांदा होगा
व्यापारी के चक्कर में, पढ़ाई भी एक धंधा होगा
वोट दे दो थंबप्रिंट में, नीला सा एक धब्बा छोड़ा
लगवा दूंगा प्रॉक्सी, अटेंडेंस का ना पंगा होगा ब्रो
मैं लिख के देता हूं, अंगूठा छाप है ये साला
करके 5-star की बातें, 5-star देने वाला
आना नाम मा पैन little छे ने Little अटल छोटा भाई
मारो नाम सुजल शाह, शाह अटल मोटा भाई
मोटा भाई हकलाके रोते, सोते नहीं ये रातों में
'सर मैं तो पूरा याद कर रहा था'
I don't know bro, लगता नहीं है तेरे बातों से
खैर I’m Little Bhatia on MTV, प्रतिशोध
हके पलटी अब जा, जाकर करले वोट
अबे ये भी स्याही भाई की लाइन है, साले
आवाज़ किसी और की, लाइन किसी और की
कुछ तो अपना करले लाल
स्याही भाई, कम से कम grammatical error तो नहीं था
खैर अब, सुनो यार

Vote button को दबा दे
जो बोले करके दिखला दे
Matter हमसे तो फिर
धातु धारक बादा है भैया
अबे बारिश नोटों की करवा देंगे
तु बस मुझ को जितवा दे
झूठी बातें, झूठे वादों
मैं फंस जाना ना भैया

दे दे Vote
दे दे Vote
दे दे Vote
दे दे Vote
ये-ये भी-भीक मांगने का कोई तरीका है क्या
Are Jio Cinema पे जाओ और मेरे लिए वोट करो
इसके लिए मत करना
ये नालायक है, कोई काम नहीं करने वाला ये, कामचोर
और मुझे क्यों नहीं वोट करेंगे
जिंदगी भर underrated ही रह जाऊंगा क्या
अबे तु underrated रह
Middle child समझा है क्या Hustle का
चल गुजराती चल