Ek Taara Reprise

Ek Taara Reprise

Madhubanti Bagchi & Keshav Tyohar

Альбом: Mast Mein Rehne Ka
Длительность: 3:24
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म ओ, किस्मत की छप्पर में छेद कितने सारे
उसमें छन के आते रोशनी की छोटे-छोटे तारे
चुन ना है मुमत के टूटने वाले तारे
जिससे पूरे होंगे मुट्ठी भर अधूरे सपने सारे

एक तारा टिम-टिमाया
इतनी भीड़ में मुझको पाया
एक तारा टिम-टिमाया
इतनी भीड़ में मुझको पाया

तारा-त-त-रा-रा, तारा-त-त-रा-रा, तारा-त-त-रा-रा, तारा
किसी को बदलने में कोई दुख नहीं
है साचे में ढल पिघल
गए साचा सुख वही है जो आंसू छल का
दे कही बात टिकती है
मैं लकीरों की लड़िया कहां बिकती
है बता दे मौसमों की तरह दुनिया जहां को भी बदलते पाई
खारे  पानी की नंग जमी पर एक मुर्ती उम्मीद का बीज आई

एक तारा टिम-टिमाया
इतनी भीड़ में मुझको पाया
इतनी बिनती मोरी उनसे कहो ना पिया बिना जी आ जाए ना
इतने बिना की मोरी उनसे कहो ना पिया बिना जिया लागे ना
इतने बना मोरी उन कहो ना पिया बिना जिया जाए ना
इतने बिना की मुरी उनसे कहो ना पिया
बिना जिया पिया बिना जिया जाए ना