Yeh Raat Bheegi Bheegi
Manna Dey, Lata Mangeshkar
4:30हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं हम तेरी आँखों के दीवानें हैं हम तेरी आँखों के दीवानें हैं हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं इतनी सच्चाई है इन आँखों में खोटे सिक्के भी खरे हो जायें तू कभी प्यार से देखे जो उधर सूखे जंगल भी हरे हो जायें बाग बन जाए बाग बन जाए जो वीरानें हैं हम तेरी आँखों के दीवाने हैं हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं एक हल्का सा इशारा इनका कभी दिल और कभी जाँ लूटेगा किस तरह प्यास बुझेगी उसकी किस तरह उसका नशा टूटेगा जिसकी क़िस्मत में जिसकी क़िस्मत में ये पैमानें हैं हम तेरी आँखों के दीवानें हैं हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं नीची नज़रों में हैं कितना जादू हो गए पल में कई ख्वाब जवाँ कभी उठने कभी झुकने की अदा ले चली जाने किधर जाने कहाँ रास्ते प्यार के रास्ते प्यार के अंजाने हैं हम तेरी आँखों के दीवानें हैं हम तेरी आँखों के दीवानें हैं हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं हर तरफ़ अब यही अफ़साने हैं