Dil Ka Telephone

Dil Ka Telephone

Meet Bros

Длительность: 3:30
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं
जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं
हो मजनूँ मेरे यार
ये लैला है तैयार
हो जल्दी से लेके आजा
एक डायमंड की रिंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
आय ऍम सर्चिंग फॉर योर लव
ओ मेरी जान चली ना जाए
आय ऍम सर्चिंग फॉर योर लव
तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
आय ऍम सर्चिंग फॉर योर लव
ओ मेरी जान चली ना जाए
आय  ऍम सर्चिंग फॉर योर लव

तुझसे बातें करके
मुझे लगता है अच्छा
है झूठे बाकी सारे
मैं आशिक हूँ सच्चा
तुझसे बातें करके
मुझे लगता है अच्छा
है झूठे बाकी सारे
मैं आशिक हूँ सच्चा
सामने आके सुन ले
जो शेर लिखे तुझपे
नहीं ऐसा वैसा शायर
हूँ ग़ालिब का बच्चा
तेरी जो कलाई मेरे हाथ लग जाये
बल्ब मुक़द्दारों का मेरा जग जाये
कहने लगे है मेरे सपने यही
कभी मिल जा तू आके
मैं मांगू तेरा हाथ
मुझे रहना तेरे साथ
हो रानी मैं तेरी मेरे दिल का तुही किंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
सजना दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
आय ऍम सर्चिंग फॉर योर लव
ओ मेरी जान चली ना जाए
आय ऍम सर्चिंग फॉर योर लव
तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
आय ऍम सर्चिंग फॉर योर लव
ओ मेरी जान चली ना जाए
आय ऍम सर्चिंग फॉर योर लव